![]() |
मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल ब्लाक में दोकड़ा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोंगरीबहार के झामुंडा बस्ती में रात 10 बजे लगभग दारू खोजने के बहाने सीधे घर के आंगन में कुछ लोग घुस गए,आंगन में खड़े टैक्टर के पास घर से निकल कर संदीप पन्ना आया जिसको देखते ही उन लोगो ने गोली मार दी,गोली की आवाज सुन घर में रहने वाले संदीप की पत्नी द्रोपदी सिंह, सास तारामानी और द्रोपदी का दूसरा पति बाड़ी तरफ भागने लगे,
जिनको दौड़ा कर द्रोपदी को पकड़ वापस घर संदीप के लाश के पास लाकर उसको भी गोली मार दी जिससे दोनो की मौके पर मौत हो गई हैं,पूरे मामले में दोकड़ा चौकी प्रभारी आभास मिंज ने बताया की सबसे पहले जमीन विवाद की जानकारी मिली हुआ जिसको लेकर जांच की जा रही हैं परिवार रोतिया समाज का था और द्रोपदी के साथ उसका दूसरा पति संदीप पन्ना भी साथ में रहता था,इस लिए दो तीन एंगल से अभी जांच की जायेगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा,,