जशपुर :-
जशपुर के युवा विधायक विनय भगत जशपुर की जीवनदायिनी बांकीनदी जो अपना अस्तित्व खो रही थी जिसे जशपुर की जनता और जिला प्रशासन के सहयोग से विलुप्त हो रहे बांकीनदी के अस्तित्व को वापस लाने का प्रयास किया जो सफल रहा जिसे देखते हुए जशपुर प्रवास में आए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर में बहने वाली सिटोंगा से लेकर नीमगांव तक जीवनदायिनी बांकीनदी में किए गए जलसंरक्षण के कार्य की सराहना करते हुए सभी चेक डेमो को सुरक्षित कर नदी की चौड़ाई सीमांकन कर जल संरक्षण के लिए जिला कलेक्टर और जशपुर की जनता की सराहना किए थे उसी तारतम्य में जशपुर के युवा विधायक विनय भगत भी सामने आए है विधायक विनय भगत ने बांकीनदी जशपुर वनश्री चेकडैम के पास सौंदर्यीकरण कराने पर विचार कर रहे हैं विधायक विनय भगत ने तत्काल वनश्री चेक डैम के पास हाई मास्क लाइट लगाने की स्वीकृति दी है उसके साथ ही नदी के किनारे वृहद वृक्षारोपण किया जाना है जिसके लिए तार और पोल खुटा से फेंसिंग कर पेड़ लगाने के की बात कही है बांकीनदी तट पर हाई मास्क लाइट का भूमि पूजन कर जल्द कार्य चालू किया जाएगा।