कांसाबेल । कांसाबेल के आश्रित ग्राम शांतिनगर में दो दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से लोग हो रहे थे परेशान जिस पर स्थानीय बीडीसी रवि शर्मा द्वारा विधायक रामपुकार सिंह को समस्या से अवगत करवाया गया और आज विधायक सिंह के द्वारा नया ट्रांसफार्मर शांतिनगर भेज कर विद्युत व्यवस्था को वापस चालू किया गया शांतिनगर वासियों ने विधायक रामपूकार सिंह जनपद सदस्य रवि शर्मा जेई टोप्पो सहित विद्युत विभाग को उनकी सक्रियता के लिए धन्यवाद दिया।
एक बार फिर विधायक रामपुकार सिंह की गंभीरता नजर आई तुरंत लिया संज्ञान....विधायक और बीडीसी रवि शर्मा का जताया आभार
जुलाई 07, 2022
0
Tags