जशपुर कांसाबेल,,,जैन गुरु आचार्य श्री प्रवीण ऋषि जी की 51th गुरुदेव दीक्षा महोत्सव के पावन अवसर पर उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीण ऋषि जी की संयम यात्रा के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य में छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) महाराष्ट्र में अखिल भारतीय स्तर पर आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से लगभग 30 हजार कलाकारों ने भाग लिया जिसमें सभी वर्ग के जन समुदाय एवं जिसमे भारत के लगभग सभी राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया । आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में 51 बार नवकार मंत्र का उपयोग कर एक कलाकृति बनानी थी।
सभी कलाकारों ने अपनी अपनी कलाकृति का प्रदर्शन किया जिसमे कांसाबेल की सौम्या जिंदल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।जिसका पुरस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह जैन गुरु के सभाकक्ष औरंगाबाद में दिनांक 23.8.24 शुक्रवार को संपन्न हुआ। 51 नवकार महामंत्र कलाकृति प्रतियोगिता में बालोद-का॓साबेल (छत्तीसगढ़) की श्रीमती सौम्या जिंदल जी को सर्टिफिकेट और पुरुष्कार प्रदान कर महाराष्ट्र में सम्मानित किया गया l सौम्या जी ने अपने इस कला से अपने प्रांत एवम परिवार का नाम समाज में ऊंचा किया है सौम्या जी के इस उपलब्धि से इनके परिवार और समाज के लोगो ने उन्हें बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद दिया ।आपको बता की सौम्या जिंदल बालोद की रहने वाली है कांसाबेल निवासी श्री भीमसेन जिंदल जी के सुपुत्र जतिन जिंदल की धर्मपत्नी हैं सौम्या जिंदल,,,