कांसाबेल,,,,बिलासपुर की सामाजिक संस्था समर्पित द्वारा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सहयोग से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज जशपुर जिले की ग्राम पंचायत कांसाबेल के नवीन् महा विद्यालय मे किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य दूरसंचार के उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक व शिक्षित करना था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्री सालिक साय जी एवं कार्यक्रम अध्यक्षता श्री विजय सिंह राजपूत डी.एस. पी कांसाबेल के द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री गौरव पाण्डेय जी थाना प्रभारी कासाबेल के रूप में उपस्थित थे समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि टेलीकॉम उपभोक्ताओं की परेशानियां को देखते हुए भारत सरकार के भारतीय दूरसंचारविनियामक प्राधिकरण ( TRAI )ने राष्ट्रीय स्तर पर एक कंज्यूमर एडवोकेसी ग्रुप का गठन किया है जो की उपभोक्ताओं की दिक्कतों के निराकरण सहित इस दिशा में शिक्षा व जन जागरूकता का संचार करेंगी इस ग्रुप में समर्पित संस्था को शामिल किया गया है और इसी के तहत समर्पित संस्था द्वारा यह जानजागरण अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ग्रामीण उपभोक्ता दूरसंचार कंपनियां से ज्यादा त्रस्त् हैंऔर इन कंपनियों द्वारा उनके अधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए समर्पित संस्था के कार्यकर्ता ग्रामीण अंचलों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस विषयक शिक्षा व जागरूकता का संचार कर रहे हैं बैठकों के माध्यम से ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके अधिकार उनके हितार्थ दूरसंचार की योजनाएं दूरसंचार के प्रलोभन वाले,आफरो का यथार्थ दूरसंचार कंपनियां की आड़ में होने वाले फर्जीवाड़ा से बचने के उपाय सहित मोबाइल के माध्यम से कैशलेस खरीदी के फायदे आदि की जानकारी दी गई , डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न दूरसंचार कंपनियां के माध्यम से कंज्यूमर आउटरेज प्रोग्राम का आयोजन करवा कर उपभोक्ता की हर संका का समाधान भी करवाया जाता है साथ ही साथ विनियामक प्राधिकरण तक पहुंचाने के प्रयास किया जाता है । संस्था के रीजनल ऑफिसर श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने युवाओं को बताया कि वे कैसे वे अपने मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड माय स्पीड एप से आसानी से आसानी से पता कर सकते है साथ हि मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी साथ हि केवल मे सिलेक्टेड चैनल देख सकते हैं एवं चोरी की गई मोबाइल को (CEIR )साइट के द्वारा खोज सकते हैं डू नॉट डिस्टर्ब वैल्यू ऐडेड सर्विस से संबंधित जानकारी भी दी ,
मुख्य अतिथि श्री सालिक साय जी ने बच्चो को जीवन् मे सफलता पाने रोड सेफ्टी एवं दूरसंचार के विषय मे अच्छे व्याख्यान दिये साथ ही श्री विजय सिंह राजपूत डी .एस. पी सर कांसाबेल द्वारा साइबर अपराध पर महा विद्यालय के छात्रों को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया कि कैसे कासाबेल के क्षेत्र में साइबर अपराधी, लोगों से धोखाधड़ी करते हैं कासाबेल थाना से टी आई श्री पांडे जी ने सड़क सुरक्षा को लेकर के महाविद्यालय के छात्रों को जागरूक किया उन्होंने सड़क सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताएं
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामर्पित सी एफ एल कोऑर्डिनेटर श्री केशव पांडे एवं श्रीमती गिल सोनिका पांडे श्रीमती सुषमा एक्का रोजी परवीन रेशमा आश्मीन जी का सराहनीय योगदान रहा उक्त जानकारी संस्था समन्वयक श्री पीएल खैरवार ने दी