कांसाबेल: आज बटइकेला में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला भाटा से लदे अनियंत्रित ओवरलोड पिकअप वाहन ने रात्रि 10.30 बजे मोड़ में मोड़ ना सका और सीधा रामचंद्र यादव विद्याधर यादव के पक्का मकान में ठोकर मार दिया एवं रिवर्स कर वाहन पलक झपकते फरार हो गया इस घटना में दीवाल धस के अंदर गिर गया एवं चैनल गेट क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर रखा हुआ बुलेट बाइक अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है कई जगह दीवारें भी क्रैक हुई है राहत की बात यह रही की अंदर सो रहे सभी लोग सुरक्षित हैं इस गंभीर हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है एवं अपने स्तर से भी जानकारी जुटाई जा रही है कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें सब्जी लदे वाहन दिखाई दे रहा है जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
ब्रेकर नही होने के चलते आये दिन बड़े बड़े घटना हो रहे हैं सामने स्कूल परिसर है ब्रेकर जगह जगह चौक चौराहा में ब्रेकर होता तो गाड़ी की गति धीमी होती तो ऐसे घटना कम होती।