कांसाबेल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल कांसाबेल में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्रों को निशुल्क साइकिल का वितरण कार्यक्रम रखा गया. जिसके तहत 39 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित किया गया. कार्यक्रम में विशेष रुप से मुख्य अतिथि उपस्थित जिला पंचायत सदस्य सालिक साय जी साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. युवा जनप्रतिनिधि डीडीसी सालिक साय जी ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लगातार स्कूली शिक्षा को बेहतर करने का प्रयास कर रही.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में स्कूली शिक्षा लगातार बद्तर हो रही थी लेकिन जब से हमारी सरकार बनी हमने शासकीय स्कूलों की दशा और दिशा बदलने के लिए साय सरकार काम कर रही. आज गरीब हो या अमीर सभी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शासकीय स्कूलों में भेजना पसंद कर रहे हैं. स्कूली शिक्षा में छात्राओं की सहायता के लिए सरस्वती साइकिल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसके माध्यम से प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में आसानी हो रही है. इन्होने कहा 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को सरकार प्रोत्साहित करने हेतु बोर्ड के टापरों को स्कूटी दी जा रही है.
एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन सायकिल मिलने से अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा। बहुत कम समय में ही स्कूल और स्कूल से घर पहुंच जाएंगे। इस योजना का लाभ पाने वाली छात्राएं कहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए काफी अच्छी योजनाएं है।छात्राओं ने निशुल्क साइकिल पाकर माननीय सालिक साय जी का विशेष रूप से आभार जताया,
छत्तीसगढ़ शासन की महत्ती योजना सरस्वती साइकल योजना अंतर्गत आज साइकल वितरण का कार्यक्रम शासकीय आत्मानंद विद्यालय कांसाबेल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय जी एवम आलोक सारथी महामंत्री भाजपा, भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, केशव पांडे अध्यक्ष युवा मोर्चा, घनश्याम अग्रवाल अध्यक्ष शिक्षा समिति, बालेश्वर चक्रेश उपसरपंच प्राचार्य केरकेट्टा जी, अनिल यादव एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिका, छात्र,छात्रा उपस्थित रहे।