कांसाबेल,आज कांसाबेल शासकीय कन्या हाई स्कूल में सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय जी के द्वारा मां सरस्वती जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया,सभी अतिथि के स्वागत के बाद बच्चो को संबोधित करते हुए सालिक साय जी ने छात्राओ से ताली बाजवा कर उनके उज्वल भविष्य का स्वागत करते हुए अपनी बातो को रखा,उन्होंने बताया की कभी हम लोग भी छात्र के रूप में नीचे बैठे हैं, और मेहनत और पढ़ाई के साथ आज आप लोगो के सामने इस कुर्सी में बैठने लायक बने है आप लोग भी अच्छे से पढ़ाई करे और आगे बढ़े ।आगे संबोधन में सरगुजा विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय जी से नई स्कूल भवन की मांग को रखा और बच्चो की उज्वल भविष्य की कामना की।
इ जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी ने भी छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की रमन सिंह जी की सरकार ने सरस्वती सायकल योजना की शुरुवात की थी,क्योंकि पहले के समय बच्चे बहुत दूर दूर से स्कूल आते थे और बहुत से बच्चे स्कूल की दूरी अधिक होने से कई बच्चे स्कूल छोड़ दिया करते थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय जी विधायक पत्थलगांव उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की हम लोगो के समय बहुत दूर दूर से पैदल चलकर आते थे,मोदी सरकार और राज्य की विष्णु देव जी की सरकार बच्चो के सुविधा के लिए सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल देने का लक्ष्य को पूरा कर रही है ताकी किसी भी छात्रा को स्कूल आने जाने में परेशानी ना हो,,मैं चाहती हु की आप सभी छात्रा अच्छे से पढ़ाई करे और इस स्कूल का नाम रोशन करे ,, क्योंकि पढ़ाई करके आप अच्छे अच्छे जगह में पहुंच सकते हैं आप अंतरिक्ष तक पहुंच सकते हैं आप वैज्ञानिक बने और वह तक पहुंचे,कन्या हाई स्कूल कांसाबेल बड़ा नामी स्कूल है यहां से निकली लड़किया बड़े बड़े पोस्ट में काम कर रही है मेरी आशा है की आप सभी अच्छे से पढ़ाई करे और स्कूल का नाम रोशन करे,मैं प्रयास करूंगी की जल्द ही आप लोगो को नया स्कूल बिल्डिंग मिल जाए।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय जी विधायक पत्थलगांव,जिला अध्यक्ष भाजपा सुनील गुप्ता जी,डीडीसी सालिक साय जी,मंडल अध्यक्ष भाजपा गणेश जैन जी,महामंत्री अलोक सारथी जी,धर्मपाल अग्रवाल जी ,सुभाष अग्रवाल जी,केशव पाण्डेय जी, संतानु गर्ग जी,अंशु जैन,अरविंद स्वर्णकार,लरशु मिर्धा,कांति पैंकरा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता स्कूल के सभी अध्यापक विद्यार्थी एवं पालक कार्यक्रम में उपस्थित रहें,