कांसाबेल...मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल के बटाई केला में कियोस्क बैंक चलाने वाले संचू कुमार गुप्ता की कनपटी पर बंदूक तान पैसे की मांग करने लगे तभी अचानक अंदर से उसकी दादी पहुंच गई और हल्ला करने लगी तो लुटेरे ने पहले उसकी दादी को गोली मारी जिस से दादी की मौके पर ही मौत हो गई
और दूसरी गोली संचु गुप्ता के कनपटी के पास से छू कर निकल गई जिसके कारण संचू गुप्ता घायल हो गया जिसका कांसाबेल स्वस्थ केंद्र में इलाज चल रहा है लुटेरे बाइक से पहुंचे हुए थे बाइक स्टार्ट नही होने के कारण जंगल की ओर भाग गए है जिनका तलाश कंसाबेल पुलिस कर रही है और आगे की कार्यवाही चल रही हैं,