दिनांक 03/07/2025 दिन गुरुवार जशपुर कांसाबेल, न्यूज घनश्याम अग्रवाल,,
छत्तीसगढ़ में 16 जून 2025 से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है, और इस अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा हैं जिसके कारण आज कांसाबेल शांतिनगर शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा कर किया गया शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत फूलों के साथ स्वागत गीत गाकर किया गया,नव प्रवेश बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती तपेश्वरी देवी श्रीमती लता रॉय ने पहली कक्षा के 1वीं और 5वीं तक के 15 बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । बच्चों को गणवेश और पुस्तकें भी दी गईं। एक पेड़ मां के नाम शाला में लगाया गया,आज के इस कार्यक्रम में कांसाबेल पंचायत के वार्ड पंच लता राय,तपेश्वरी देवी,मोती राम शाला के टीचर ममता गुप्ता,मंजुलता यादव, सीएसी मैडम रश्मि जलतरंग,मंजुला डेविड,स्वर्णलता एक्का एवं शाला के बच्चे अभिभावक उपस्थित रहे,