Type Here to Get Search Results !

कांसाबेल में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन।शिक्षा ही वह बीज है जिससे समृद्ध समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।विधायक गोमती साय।पढ़े खबर


कांसाबेल जशपुर - कांसाबेल के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक गोमती साय उपस्थित रही जिन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।और एक पेड़ माँ के नाम भी लगाया। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माता के चलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया,बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,



विधायक गोमती साय ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि – शिक्षा ही जीवन है। यही वह आधार है जिस पर सशक्त समाज और समृद्ध राष्ट्र की नींव रखी जाती है। हर बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुँचना हमारा कर्तव्य और संकल्प है।



इआयोजन का प्रमुख उद्देश्य  शिक्षा के प्रति जनजागृति लाना,नवप्रवेशी बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करना,विद्यालय को एक उत्सवमय वातावरण प्रदान करना।



कार्यक्रम में बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायक वक्तव्य और रंग-बिरंगे स्वागत की झलक ने आयोजन को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव बना दिया।


विधायक श्रीमती गोमती साय ने आगे कहा – शिक्षा ही वह बीज है जिससे एक विकसित, संवेदनशील और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण होता है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।आइए हम सभी मिलकर शिक्षा को हर घर, हर दिल तक पहुँचाएं और अपने भविष्य के निर्माताओं,बच्चों के सपनों को उड़ान दें।


इशाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता भगत,मण्डल अध्यक्ष सुदामा पंडा, जिला पंचायत सदस्य हीरामती पैंकरा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन, धर्मपाल अग्रवाल,मंडल महामंत्री समरजीत चांद,केशव पांडेय,उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल,हेमराज राव,अरविंद स्वर्णकार,नारायण दास,लट्टू शर्मा,मुकेश यादव, सोनमंधर वैष्णव ,



डीएमसी जशपुर नरेंद्र सिंहा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल खलखो, लेखापाल सुखी राम साहू, बीआरसी राजेंद्र चौहान ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कलिंदर कुंभकार,बालिका शिक्षा प्रभारी श्रीमती दीपा गुप्ता, डीके यादव ख़ेमसागर यादव,आत्मानंद प्राचार्य अनिल यादव, कस्तूरबा गांधी आवासीय अधीक्षिका बालकुमारी चौहान, सहित समस्त जनपद सदस्यगण, समस्त सीएसी कांसाबेल एवं समस्त कांसाबेल संकुल ए और बी के समस्त प्रधान पाठक , समस्त सरपंचगण, भाजपा पदाधिकारीगण, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"