दिनांक 21/07/2025 कांसाबेल जशपुर,,,,पत्थलगांव की मिलनसार और विधानसभा के शेरनी विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय जी ग्राम पंचायत पोंगरों के दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांग पर पूर्व मंडल महामंत्री आलोक सारथी ने नवा टोली में बोरिंग खनन की मांग विधायक मैडम के पास रखी थी,जिसके बाद मैडम ने जल्द ही मांग पूरी करने की बात कही थी, और आज
ग्राम पंचायत पोंगरों के नवटोली में हैंडपंप खनन के लिए गाड़ी पहुंचते ही ग्रामीणों के चेहरे में खुशी नजर आने लगी। पोंगरों के उप सरपंच ने बताया कि पीने के लिए पानी की बहुत अधिक समस्या थी।पंचायत के उप सरपंच सूर्यनाथ साय मंडल के पूर्व महामंत्री क्षेत्र की बीडीसी पति आलोक सारथी पंच सुखवारी पैंकरा भक्त सरोज,राकेश पैंकरा, नेत राम,परमेश्वर पैंकरा ने भूमि पूजन कर भरपूर पानी मिलने की आशा के साथ गाड़ी लगवा कर बोर खनन करवाया,,सूर्यनाथ साय और आलोक सारथी ने सभी ग्रामवासियों के तरफ से विधायक मैडम श्रीमती गोमती साय जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी विधायक जो कहती हैं उसे पूरा करती है।