Type Here to Get Search Results !

10 साल से कम उम्र की चार नाबालिक बच्ची बाजार से वापसी में भटकी रास्ता,पुलिस ने परिवार की शिकायत पे तत्काल की खोज बिन तो चारो एक घर में ,,,,पढ़े खबर जाने मामला



 14.04.2022 को थाना बगीचा क्षेत्र की 04 नाबालिग लड़कियां उम्र क्रमषः 08 वर्ष, 10 वर्ष, 06 वर्ष, 08 वर्ष अपने स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने-अपने घर में आकर खाना खाकर, घर में बिना किसी को बताये उक्त चारों बच्चियां घर में रखे महुआ वनस्पति को झोले में लेकर महादेवडांड़ बाजार गये, महुआ वनस्पति को बाजार में विक्रय कर दिन भर बाजार में घूमने के बाद शाम रात्रि तक वापस अपने घर नहीं लौटे। बच्चियों का गांव महादेवडांड़ से 06-07 किलोमीटर दूर जंगलों के बीच में स्थित है। बच्चियों के शाम रात्रि तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा थाना बगीचा को सूचना दिया गया ।थाना बगीचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये सूचना प्राप्ति के तत्काल पुलिस टीम रात्रि में ही जंगल, टोंगरी, पहाड़ एवं आस-पास के ग्रामों में उक्त बच्चियों का सघन पता-तलाश की गई, पता-तलाश दौरान उक्त चारों बच्चियां ग्राम कुर्रोग के एक ग्रामीण के यहां से मिली, जिन्हें सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। बच्चियों से पूछताछ में कोई अपराधिक घटना घटित नहीं होना बताया।      

 बच्चियों को सकुशल बरामद करने में स.उ.नि. बी.एम.सिंह, स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे, आर. 461 सुधीर मिश्रा, आर. 663 निखिल उपाध्याय, आर. 564 फुलजेंस टोप्पो, आर. 297 महेश मालाकार, आर. 392 अमित त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"