जशपुर भूमि,,,,मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल थाना क्षेत्र में चेटबा पंचायत के मरिझरिया में राजकुमार चौहान ने जंगल के एक पेड़ में लगभग पच्चीस फीट ऊपर 02 दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी जिसकी सड़ी गली लाश पेड़ में टांगे होने की जानकारी जानकारी कांसाबेल थाना प्रभारी को आज मिली,जिसकी जांच करने पर उसकी पहचान राजकुमार चौहान के रूप में हुई,आत्महत्या के कारण की छानबीन करने पर पता चला की राजकुमार चौहान की तीन बच्चे हैं,और उसकी पत्नी के मायके में राजकुमार को एक दूसरी शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया,और ये प्यार दोनो तरफ़ बराबर होने के कारण दोनो घर से भाग कर अपनी जीवन जी रहे थे।मगर घरवाले ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया और पुलिस ने छानबीन कर दोनो को ढूंढ निकाला और महिला को उसके पति और पुरुष को उसके पत्नी के सुपुर्द कर दिया,जिसके बाद राजकुमार अपनी प्रेमिका से नही मिल पाने के कारण गांव में भी पहले दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया मगर किसी तरह गांव वालों ने बचा लिया,मगर कल राजकुमार ने जंगल के एक पेड़ में ऊपर चढ़ कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,कांसाबेल पुलिस आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लाश की पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिवार वालो के सपुर्द कर दिया हैं।