कांसाबेल,,,मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से चोंगरी बहार चलने वाली संगम बस दोकड़ा पहुंचने से पहले एक आदमी को बचाते बचाते खेत में लगे बिजली के तार में पलट के गिर गई,जिसके कारण सट सर्किट होने के बाद बस में आग लग गई,गाड़ी में सवार सवारी सब बाहर निकल गय हैं और एक आदमी की मौत हो गई हैं,गाड़ी में लगी आग बुझाने के बाद पूरी बात पता चल पाएगी,खबर लिखने तक केवल एक आदमी की मारने और बाकी सभी को बचा लेने की खबर है