पत्थलगांव । पत्थलगांव जशपुर मुख्य मार्ग एनएच 43 स्थित डूमरबहार के समीप खरसिया से जशपुर जा रही यात्री से भड़ी बस सड़क के किनारे पलट गई है । घटना सोमवार की सुबह करीब 10:00 से 11:00 बजे बीच की बताई जा रही है । प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल नामक यात्री बस सोमवार की सुबह खरसिया से निकलकर पत्थलगांव होते हुए जशपुर जा रही थी। इसी बीच एनएच-43 स्थित डूमरबहार-सराइटोला के समीप कर्राघाट स्थित सड़क में बने जानलेवा गड्ढे सामने आ गया । जिसे बचाने के क्रम में सड़क के किनारे नई मिट्टी के भड़ाव में बस के चक्का दबने के कारण यह हादसा हुआ है। बस में करीब 3 दर्जन से अधिक लोग सवार थे । घटना बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई । लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला गया । घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई । इस घटना में करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है । जिसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर है । घटना की सूचना पुलिस को दी गई है । जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने अनान-फानन में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र कांसाबेल व सिविल अस्पताल पत्थलगांव में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कुल 12 लोगों को भर्ती कराया गया । जिसमें घायलों में काली शंकर यात्री का हाथ टूट गया है। वही विजय को सीने में गंभीर चोटें आई है। जहां डॉक्टरों की देख रेख में सभी का इलाज किया जा रहा है ।