कांसाबेल । आज क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह कांसाबेल जनपद पंचायत के सभागार में समस्त विभागों कार्यों की समीक्षा की और समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि हितग्राही मूलक कार्यों को जल्द पूरा करें व जनहित से जुड़ी योजनाओं व कार्यों पर कोई कोताही ना बरतें, आगामी जिले में मुख्यमंत्री प्रवास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । तहसील कार्यालय प्रांगण में 44 किसानों को वन अधिकार पट्टा एवं 56 ग्राम पंचायतों को समुदायिक पट्टा का वितरण रामपुकार सिंह द्वारा किया गया
| इस अवसर पीसीसी सदस्य रामभगत अग्रवाल,जिला सचिव हंसराज अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष कमल भगत ,जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया , जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस रवि शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव , ब्लॉक युवक अध्यक्ष मंयक शर्मा ,वरिष्ट कांग्रेसी नरेंद्र प्रसाद ,अधीश्वर साय , ललित जैन , रामकुमार गुप्ता , ता मारशेल एक्का , युवा नेता मुकेश गुप्ता ,आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष दिनेश राय ,समस्तसरपंचगण ,जनप्रतिनिधियों , व तहसीलदार सूर्यकांत साय, जनपद सीईओ एनएल सिदार,बीईओ संजीव सिंह, बीएमओ संध्या रानी टोप्पो समस्त विभाग अधिकारी कमर्चारियों सहित भारी संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति रही।