Type Here to Get Search Results !

जशपुर जिले सभी ब्लाकों में वार्मी कंपोस्ट खाद लेने की बाध्यता के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना सौंपा ज्ञापन,कुनकुरी में जिला अध्यक्ष तो कांसाबेल में भाजपा जिला महामंत्री में संभाला मोर्चा,,पढ़े खबर

 




जशपुर,-राज्य सरकार द्वारा प्रदेश मै किसानों को वर्मीकम्पोस्ट के रूप में अमानक खाद को लेने की बाध्यता समाप्त करने एवं किसान हित मैं अन्य मुददो के संदर्भ में कुनकुरी कांसाबेल मैं ज्ञापन दिया गया ,जिसमें कांसाबेल धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि एक ओर केंद्र की मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 रुपये प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है.


 वही प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को अमानक और घटिया खाद,रेत,मिट्टी, मिला गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 3 बोरी (90किलो) 1000 रूपया क्विंटल मैं लेने को बाध्यता कर किसानों को लूटने का काम कर रही है। 


धरना प्रदर्शन में पहुंचे कांसाबेल डीडीसी सालिक साय जी ने कहा कि भूपेश सरकार हर मोर्चे में फेल हुई है एक तरफ नरवा घुरवा बाड़ी में भ्रष्टाचार हो रहा है वही गाँव के गरीबों का आशियाना छीन लिया । आवास योजना पूरी तरह से बंद पड़ी हुआ है.

जशपुर

साढ़े तीन साल के कार्यालय में विकास का कोई कार्य गाँवो में नही हुआ है सिर्फ और सिर्फ गरीबों को ठगा गया है। एक तरफ अमानक खाद को दवाब पूर्वक 1000 रुपये में 90 किलो वर्मीकम्पोस्ट खाद के नाम दे दिया जा रहा है दूसरी तरफ सोसायटी के लिमिट अनुसार रासानिक खाद की उपलब्धता नही है,ना ही अब तक डी. पी,राखड़ की उपलब्धता मिली है,

 

पत्थलगांव

कुनकुरी में धरना प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर ने कहा की राज्य सरकार प्रति वर्ष गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबे में लगातार कटौती कर रही है।कही मेढ़ काटे जा रहे है ,कही खेत ही कम कर दिया जा रहा है जिससे पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित है,किसान के सम्पूर्ण खेतिहर रकबे का 15 क्विंटल के हिसाब से घान की खरीदी किया जावे.

दुलदला

साथ ही न्याय योजना के अंतिम क़िस्त की राशि मे 30 से 50% की कटौती करते हुए करीब 750 करोड़ की राशि किसानों को कम जारी किया गया है।इस अंतर की राशि को तत्काल किसानों को जारी किया जावे।

कुनकुरी में जिला अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर,जिला महामंत्री भुनेश्वर सिंह,कुनकुरी मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह,उपेंद्र यादव तो कांसाबेल में भाजपा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता,डीडीसी सालिक साय,मंडल अध्यक्ष गणेश जैन,त्रिलोचन यादव, सुदाम पंडा,भूषण वैष्णव,बालेश्वर चक्रेश,रामप्रीत यादव,उपस्थित रहे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
"
"