बटईकेला/ कांसाबेल ब्लाक अंतर्गत संक्रामक रोग से बचाव हेतु डॉ रविंद्र कुमार कुजूर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बटाईकेला में पशु चिकित्सक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें गाय बैल बकरीयों को निशुल्क कृमि नाशक दवा पान निशुल्क टीकाकरण साथ मे 21 पशुओं का बधियाकरण किया। साथ में कृमि नाशक दवा 28 मवेशियों
को और औषधि वितरण 110 मवेशियों को और 4 मवेशी का तत्काल वही उपचार किया गया। बता दें टीकाकरण संख्या पशु मवेशी 120 और 263 बकरियों को निशुल्क टीकाकरण करके उनका स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया। कृमिनाशक दवाई का किया गया वितरण। निःशुल्क पशु चिकित्सक शिविर में डॉक्टर रविन्द्र कुमार कुजूर के साथ मे स्टॉप में उत्तम प्रसाद यादव, सरजीत राम, डमरू सिदार मुख्य रूप से उपस्थित थे।