जशपुरनगर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट कर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस चौकी दोकड़ा पहुंचकर कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।फिलहाल पुलिस शिकायत पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
डोकड़ा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा की जुमईकेला निवासी झालेंद्र यादव पिता मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्ति जनक पोस्ट किया गया है,जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है,साथ ही उसके द्वारा किए गए पोस्ट से वैमस्यता हो सकती है,उन्होंने कहा की यह पोस्ट अत्यंत आपत्ति जनक है,भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,गौतम यादव,सरोज यादव,रवि यादव,रामबिलास राम,अर्जुन भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।